सागर से गहरा होगा
आसमां पे लिखा होगा
न जाने वो कौन होगा
न जाने वो कहां होगा
तपती धूप में,छांव होगा

दिल,मुझसे मिलाओ उसे
दिल,मुझसे मिलाओ उसे

वो बहारें हजार लाएगा
प्यार की बरसाते लाएगा 
मोहब्बत में हंसिन रातें लाएगा 

दिल,मुझसे मिलाओ उसे
दिल,मुझसे मिलाओ उसे

कहानी ये सात फेरों से होगी
मगर बंधन वो जन्मों का होगा
जानी साथ ये जन्मों का होगा

हर मुश्किल में साथ होगा
मेरी रहाऔ का साथी वो 
मेरा राम वो ही तो होगा
न जाने वो कौन होगा
न जाने वो कहां होगा
मेरी धड़कन में,जान होगा 

दिल, मुझसे मिलाओ उसे
दिल, मुझसे मिलाओ उसे

Writter ✍️ Sunny Mehta

Contact ☎️ 9857466789
Copyright © 2022 Sunny Mehta
All Rights Reserved

Similar Posts