Boy ...You know what ?
You have a beautiful Smile
Girl ...☺️Really !
Boy ...🙂 Ya !

अनमोल है ये मासूमियत 
नसीबो से मिली हजारों में 
मैं ढूंढूं अब क्या फिजाओं में 
मैं उलझा जाऊं इन अदाओं में

अनमोल है ये पलकें तेरी 
पलकें तेरी मासूम सी 
एक जरिया खाबो का 

अनमोल है ये हंसी तेरी 
लेकर आई नया सवेरा 
सवेरा ये चाहतों का 
लेकर आया सुकून दिलों का

तु नाजुक सी एक कली 
मोहब्बत का एक जरिया 
खुशबू तू फूलों की 
महक तुझमें जीने की
 
हो रब्बा वे! मरजांवां

मासूम सा ये चेहरा तेरा 
मासूम सी ये आंखें तेरी 
समेटे दरिया मोहब्बत का 
जैसे जरिया कोई जीने का

मासूम सा चेहरा तेरा 
मासूम सी पलके तेरी

अनमोल है ये मासूमियत 
नसीबो से मिली हजारों में 
मैं ढूंढूं अब क्या फिजाओं में 
मैं उलझा सा जाऊं इन अदाओं में

हो रब्बा वे ! मरजांवां
मैं सदके जांवां

Writer  ✍️ Sunny Mehta
Contact ☎️ 9857466789

Copyright © 2020 Sunny Mehta
All Rights Reserved

Similar Posts