ऐ मेरे खुदा
ये क्या हुआ
चांदनी रातों में 
ये अंधेरा हुआ

किस्मत में
ये लिखा क्या
यहां न गम 
न दर्द मेरा हुआ

मैं यूं तन्हा
अब न कोई
अपना यहां

सकूं वो मोहब्बत
का आसमां में
कहीं खो गया

मोहब्बत की राहों में
खुदा भी मेरा न हुआ 
ऐ खुदा तू भी मेरा न हुआ

दुआओं में 
टूटे तारों ने 
जो दिया था
ऐ मेरे खुदा 
कहां वो हमनवां 

अधूरा जहां ये मेरा
न मुकम्मल हुआ
ऐ मेरे खुदा
जो मेरा था
वो भी मुझसे जुदा हुआ 

मोहब्बत की राहों में
खुदा भी मेरा न हुआ 
ऐ खुदा तू भी मेरा न हुआ

Writter ✍️ Sunny Mehta

Contact ☎️ 9857466789
Copyright © 2021 Sunny Mehta
All Rights Reserved

Similar Posts