जाऊं कहां, बता ऐ दिल ये ज़मीं, आसमां, भी गए है बदल कहती है धड़कने उस जहां से न मिल, जाऊं कहां बता ऐ मेरे दिल मेरा खुदा बनके, खुशियों से भरा जो मौसम था तू लाया, वो मौसम भी गया है बदल, जाऊं कहां बता ए दिल तुझे पाके ही तो मैंने जन्नतो को था पाया, ढूंढूं मैं कहां वो खुशियां, जो तू मेरे लिए था लाया वो वादे, वो कसमें, वो रातें हंसी, भी गई है बदल, राहें वो तेरी, जो मेरे घर होके थी गुजरी भी गई है बदल, राते वो हंसी, जो तेरे संग थी गुजरी भी गई है बदल जिया हूं मैं जिस प्यार के लिए, जिऊं कैसे उस प्यार के बिना, किस्मत की लकीरों पे था भरोसा, हार गई क़िस्मते भी, जो साथ छूटा तेरा क्यों तन्हा हुआ ये दिल, क्यों तन्हा होके मिले ये गम, क्या गुनाह हुआ, जो मौसम हुआ यूं नम जाऊं कहां, बता ए दिल ये ज़मीं, आसमां, भी गए हैं बदल कहती है धड़कने उस जहां से ना मिल जाऊं कहां बता ए दिल Lyrics written by :- Sunny Mehta Contact:- 9857466789 Copyright © 2020 Sunny Mehta All rights reserved