राहें बनाई थी, जूदा-जूदा तुम आके मिल आना, कहता ये मेरा खुदा है अबके सावन में तुम मिल आना, कहता ये मेरा खुदा है दुआएं बरसा दो, यारों, अबकी बरसात में, मुझसे मिलने मेरा सावन आया है मैं रहाओ में ठहरा हूं यहां सिर्फ तेरे लिए, तु आके मुझसे, मिल आना कहता ये मेरा खुदा है देखो क्या कह रहे ये सितारे, आसमां के है, टूट रहें ये, अब तेरे सजदे में है इन सितारों से, कह रहा हूं मैं भी अबके सावन की रातें होगी तेरे संग रे ऐ बारिश की बूंदों अबके सावन में, जी भर के बरस आना, मुझको, मेरे यार के संग, भिगो जाना, फिर से सकूं ये मेरे दिल का होगा, तू मेरे संग होगा, जनूं ये मेरे, दिल का होगा तू खुदा, मेरे दिल का होगा दुआएं बरसा दो, यारों अबकी बरसात में, मुझसे मिलने मेरा सावन आएगा, तुम आके मिल आना कहता ये मेरा खुदा है ✍️ Sunny Mehta Contact :-☎️ 9857466789 Copyright©2023 Sunny Mehta